#Art: रंगों के साधक हैं चित्रकार अखिलेश.
Shareनई दिल्ली, अखिलेश के रंग लोक में अनगिनत दरवाजे और खिड़कियाँ हैं. हम उनमें कहीं से भी प्रवेश कर सकते हैं और इत्मिनान से बने रह सकते हैं. उनके रंगाकार हमारे स्मृति लोक का हिस्सा बन जाते हैं– कुछ इस तरह कि उनके रंग नित नयी काया बदलते हुए हमारे भीतर अपना एक गहरा संसार